भितिहरवा गांधी आश्रम में प्रशांत किशोर के उपवास के समर्थन में डॉ. शैलेश कुमार गिरी का मौन संकल्प

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नोएडा : भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष और बिहार–झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार गिरी ने यहां सेक्टर 73 (सर्फाबाद) से बिहार के व्यापक बदलाव के लिए स्वयं को पूर्णतः समर्पित करने का दृढ़ संकल्प लिया है।

डॉ. शैलेश कुमार गिरी ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा गुरुवार को बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम (चंपारण) में किए गए एक दिन के उपवास के समर्थन में मौन उपवास करते हुए अपने संदेश में कहा “मैं जहां हूं, वहीं से इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा हूं। बिहार को जाति, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी की जंजीरों से मुक्त कराने की लड़ाई में मैं अपने आप को भी प्रशांत किशोर जी के साथ पूरी तरह खपा देने का संकल्प लेता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि यह उपवास केवल प्रतीक भर नहीं, बल्कि बिहार में सुशासन, शिक्षा, रोजगार, पारदर्शिता और नई राजनीतिक चेतना के निर्माण का संकल्प है।

Spread the love