भजन- संध्या में मनमोहक भजनों में भक्तगण खूब झूमे

360° Ek Sandesh Live Religious

श्री राधा- कृष्ण मंदिर में अन्नपूर्णा महाप्रसाद मे 2 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

रांची: श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंदाग मे श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में 229 वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया। आज का श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण समाजसेवी कैलाश चंद्र गोयल धर्मपत्नी सीता गोयल अपने पुत्र नरेश कुमार गोयल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर एवं उनके परिवार नीतू गोयल, अरनव गोयल, अंशिका गोयल के सौजन्य से आयोजित किया गया। अन्नपूर्णा महाप्रसाद का विधिवत भोग दोपहर 12:30 बजे मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे द्वारा लगाई गई, तत्पश्चात मंदिर परिसर में उपस्थित दो हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। आज के महाप्रसाद में मेवायुक्त केसरिया खीर, पुड़ी आलू चना टमाटर मिश्रित सब्जी, वेजिटेबल पुलाव, आलू चिप्स,आदि का वितरण किया गया। तत्पश्चात भजन- संध्या के कार्यक्रम में ट्रस्ट के भजन गायको द्वारा कृष्ण दरबार में अपने मनमोहक सुमधुर भजनों की अमृत गंगा का रसपान कराते हुए श्रोताओं को खूब झुमाया। तथा श्री राधा कृष्ण के जयकारा से पूरा वातावरण कृष्णमय एवं भक्तिमय बन गया। तत्पश्चात सामूहिक रूप से महाआरती की गई?। ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि संस्था द्वारा श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर मे आज अन्नपूर्णा महाप्रसाद एवं भजन संध्या में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहा। तथा भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर मे 5 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। आज मंदिर में रांची के अलावे झारखंड के कई जिलों से आए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने मंदिर का दर्शन किए। तथा श्रद्धालुगण भव्य आकर्षक एवं अनूठा मंदिर को देखकर मंत्र मुग्ध होकर उत्साहित हो रहे थे। इस अवसर पर-ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, सुरेश अग्रवाल, सुरेश भगत, विष्णु सोनी, संजय सर्राफ,पवन पोद्दार,धीरज गुप्ता, अशोक ठाकुर, आशीष कुमार,सत्यम कुमार,सुधीर कुमार,सुरज कुमार,मुरली प्रसाद, हरीश कुमार, परमेश्वर साहू, महेश वर्मा,सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे।

Spread the love