बहन की शादी के बहाने कैमरा बुक कर लूटपाट करने वाले चार गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : बहन की शादी में वीडियो-फोटो कैमरा बुक करने के बहाने बुलाकर लूटपाट करने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से लूटे गए वीडियो-फोटो कैमरा, आइफोन और कार बरामद की गयी है। चारों आरोपी तरहसी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मंगलवार को पांकी थाना में जानकारी दी गई। पांकी अंचल क्षेत्र की पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो ने बताया कि पांकी के मनोज कुमार से पांकी-बालूमाथ मार्ग पर कारीमाटी में उपरोक्त सामान लूट मामले में 14 अप्रैल को मामला दर्ज कराया गया था।

कार्रवाई करते हुए तरहसी थाना क्षेत्र के चार युवकों को गिरफ्तार किया गया और लूट गए सामान बरामद किए गए। घटना 13 अप्रैल को हुई थी। वीडियो फोटो कैमरा बुक करने के बहाने बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि कैमरा बुक करने के लिए 500 रुपये एडवांस कर चंदवा बुलाया गया था। चंदवा जाने के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया। मामला दर्ज होते ही टीम गठित की गयी एवं 24 घंटे में सफलता प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें में सुशील कुमार यादव, चुन्नू कुमार यादव, राहुल कुमार और राजन कुमार सिंह शामिल हैं। कार्रवाई टीम में पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष गिरी, ददन राम गोंड और जवान शामिल थे।

Spread the love