भोजपुरी एक्टर मनी मेराज गिरफ्तार, महिला यूट्यूबर ने लगाया रेप का आरोप

Crime

Eksandeshlive Desk

पटना : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और यूट्यूबर मनी मेराज को पटना से गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले 18 सितंबर को एक महिला यूट्यूबर ने मनी मेराज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपों में रेप, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव, गर्भपात और आर्थिक धोखाधड़ी शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड में गाजियाबाद लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस जांच में सामने आया कि मनी मेराज पहले मुर्गा काटने का काम करता था, लेकिन बाद में उसने सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे उसकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में पहुंच गई। सफलता के बाद वह भोजपुरी फिल्मों में भी एक्टिंग करने लगा और हाल ही में उसकी एक फिल्म रिलीज हुई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मनी मेराज ने अपनी असली पहचान छुपाकर दोस्ती की और नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और अप्राकृतिक संबंध बनाए।

Spread the love