भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका को नियोजन नीति में शामिल करे सरकार : कैलाश यादव

360° Ek Sandesh Live

रांची: अखिल भारतीय भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका मंच का महत्वपूर्ण बैठक हरमू पटेल पार्क स्थित पानी टंकी में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने किया बैठक में विशेष रूप से भाषाई समूह के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए । बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि इस विषय को लेकर चरणबद्ध कार्यक्रम कर लोगों को एकजुट करने का काम किया जाएगा और भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका भूमिज बोलने वाले क्षेत्रों के तमाम जनप्रतिनिधियों को मंच द्वारा ज्ञापन देकर अवगत कराया जाएगा।बैठक में निर्णय लिया गया कि मंच द्वारा एक विशेष कमिटी का गठन किया गया । इसके लिए नामों की घोषणा आगामी दिनों में कर दी जाएगी। बैठक में मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि इस विषय को लेकर भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका भूमिज बोलने वाले सत्तापक्ष के प्रमुख जनप्रतिनिधयों से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें पलामू से मंत्री राधाकृष्ण किशोर विधायक संजय सिंह यादव एवं नरेश सिंह अनंत प्रताप देव मंत्री संजय प्र यादव मंत्री दीपिका पांडेय सिंह प्रदीप यादव सुरेश पासवान राजद मंत्री हफीजुल हसन रविन्द्र नाथ महतो से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जाएगा यादव ने कहा कि राज्य में भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका भूमिज बोलने वाले करोड़ों में बहुसंख्यक आबादी है इसलिए भाषाई अस्मिता के लिए संघर्ष बड़े रूप में की जाएगी और किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जाएगा। यादव ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंच द्वारा अपील है किया जाता है कि द्वितीय राजभाषा में शामिल भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका भूमिज को नियोजन नीति में समाहित करें। मंच के वरिष्ठ नेता अमरनाथ झा ने कहा कि भाषा की मांग पूरा करने के लिए लंबी लड़ाई लड़नें होंगे। इसके लिए चरणबद्ध रूप से मंच द्वारा रणनीति तैयार कर कार्य किया जा रहा है । मंच जनहित में मंच द्वारा निर्णय अत्यंत सराहनीय है । जागरूकता अभियान के तहत बैठक होने से लोगों में मजबूती संदेश दिया जा रहा है। बैठक में रामपुकार राय , ब्रज कुमार झा ,सुधीर गोप चंद्रदेव मंडल सुनील पांडेय ,विभाकर कुमार, डॉ निराला पाठक ,संतोष यादव मिथुन चौधरी, ,सुरेश राय, ,सुबोध ठाकुर, योगेंद्र शर्मा,उमेश राय, द्वारिका प्रसाद यादव, विजयकांत सुनील सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।