भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भारी तनाव, पुलिस की कार्यशैली से उठ रहे सवाल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk 

बरकट्ठा/हजारीबाग : थाना क्षेत्र के घंघरी गांव में भूमि विवाद के मामले में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। इस बाबत ग्राम बरकट्ठा निवासी नसीम खान पिता स्व अजीम खान ने 30 अगस्त को बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया था जिसके दो दिन पश्चात भी बरकट्ठा थाना पुलिस के द्वारा कोई संज्ञान नही लेने से दो पक्षों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नसीम खान ने दिये गये आवेदन में लिखा है कि खाता नंबर 13 प्लॉट नंबर 884 रकवा 3.41 एकड़ मधे रकवा 8 डीसमील भूमि हमलोगों की खरीदगी से हासिल है. जिसका डीड नंबर 19930/1972 के द्वारा हमारे पूर्वज अजीम खान वगैरह के नाम से अब तक दखल कब्जा कायम है। उक्त भूमि पर ग्राम घंघरी के ही कुछ दबंग परवर्ती के लोग जबरन पीलर खड़ा कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जिसपर इसके पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच काफी खून खराबा और दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं इसके बावजूद भी दुसरे पक्ष के लोग जबरन दो दिनों से उक्त भूमि पर काम करवा रहे हैं। काम बंद करवाने के लिए पहले पक्ष के लोग थाना का चक्कर लगा रहे हैं पर पुलिस के द्वारा कोई एक्शन नहीं लेने से कई प्रश्न चिह्न खड़ा हो रहा है।

Spread the love