भतीजा ने चाची को लाठी से पीटकर की हत्या

360° Crime Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur

रांची: रातू थाना क्षेत्र अंंतर्गत हुरहुरी बाड़ी टोला में शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद में हुई मारपीट में बीच बचाव में गयी एक महिला की लाठी से मारकर हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार देर रात महिला के देवर टुलगु उरॉव और भतीजा पंकज उरॉव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों लाठी से लड़ने लगे। इस दौरान बीच-बचाव में आई महिला बिरसी उरॉईन 67 वर्षीय पति विजय उरॉव को सिर में चोट लग गयी। उसे आनन -फानन में रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर रिम्स पोस्टर्माटम के लिए भेजा। हत्याकांड़ घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अरोपी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Spread the love