भतीजे ने टांगी से काटकर की ताऊ की हत्या, आरोपित फरार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के कोरवा गांव स्थित घटवाड़ा टोले में रविवार की देर रात सुगना लोहरा ने अपने ताऊ (बड़े पिताजी) गनसा लोहरा (50) की टांगी से काटकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगी टांगी चोपा लोहरा के घर से बरामद की है। बताया गया कि आरोपित सुगना लोहरा ने टांगी को लकड़ियों के बीच छिपा दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गन्सा लोहरा का एक छोटा भाई है चोपा लोहरा। दोनों के दो-दो बेटे हैं। मृतक का एक बेटा सुखनाथ लोहरा दूसरे गांव में रहता है, जबकि दूसरा बेटा सुगना लोहरा गांव में ही रहता है। चोपा लोहरा के दोनों बेटे रामदास लोहरा और सुगना लोहरा भी गांव में ही रहते हैं। (यहां यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि मृतक गनसा लोहरा और उनके छोटे भाई चोपा लोहरा दोनों के छोटे बेटे का नाम सुगना लोहरा ही है।)

मृतक के छोटे बेटे सुगना लोहरा ने बताया कि रात लगभग दो से ढाई बजे के बीच कुछ आवाज सुनाई दी। डर के कारण वह कमरे से बाहर नहीं निकला, लेकिन जब आवाज बंद हो गई, तो वह अपने पिता के कमरे में गया। वहां उसने देखा कि उसके पिता के माथे से काफी खून बह रहा है और उनकी सांसें रुक चुकी थी। यह देखकर वह समझ गया कि उनके पिता की हत्या कर दी गई है। इसके बाद उसने अपने चाचा चोपा लोहरा को बुलाया और भाई को फोन किया।

सुबह लगभग साढ़े चार बजे तक गांव के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने बाजारटांड़ में बैठक कर पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतक के भाई चोपा लोहरा और बेटों ने बताया कि हत्या चोपा लोहरा के बेटे सुगना लोहरा ने ही की है। हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

एसपी मनीष टोप्पो ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या चोपा लोहरा के पुत्र सुगना लोहरा ने की है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Spread the love