Eksandeshlive Desk
इटखोरी: झारखंड सरकार ने टूरिज्म स्थलों की विकास के लिए खाका तैयार कर लिया है। सरकार भद्रकाली मंदिर को राष्ट्रीय फलक पर लाने के लिए कटिबद्ध है। यह बात पीसीसीएफ डॉ.संजय श्रीवास्तव ने मां की पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में कहा। वे शुक्रवार को मां भद्रकाली मंदिर सपत्नी पहुंचे थे। भद्रकाली मन्दिर पहुंचने पर क्षेत्रीय वन मुख्य संरक्षक हजारीबाग सतीश चंद्र राय मुकेश कुमार बन प्रमंडल पदाधिकारी चतरा व सूर्यभूषण कुमार वन क्षेत्र पदाधिकारी लावालौंग क्षेत्र ने संयुक्त रूप से उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद वन पदाधिकारी ने मां भद्रकाली की विधिवत पूजा अर्चना की । इसके बाद पीसीसीएफ पंचमुखी हनुमान मंदिर ,सहस्त्र शिवलिंग एवं बौद्ध स्तुपा का दर्शन पूजन किए। प्रेस वार्ता में उन्होंने आगे कहा कि दो महा पूर्व राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टूरिज्म एवं वन विभाग के साथ एक बैठक हुई थी। जिसमें भद्रकाली मंदिर का कायाकल्प को लेकर बनाए गए वीडियो को दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास परिषद की अगुवाई में पर्यटन एवं वन विभाग के द्वारा मां भद्रकाली मंदिर का विकास कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास पार्षद से जुड़े धार्मिक स्थलों का विकास पूरे झारखंड में भब्य स्तर पर होगा। मां भद्रकाली मंदिर के बारे में उन्होंने कहा कि मां का मंदिर आने से मन में काफी सुकून मिला है। यहां के रखरखाव तथा मां का श्रृंगार रूप देखकर मन प्रफुलित हो उठा। इसके बाद मंदिर प्रांगण स्थित संग्रहालय में रखें पौराणिक अवशेष धरोहरों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। अंत में मां भद्रकाली न्यास समिति के सचिव अमित कुमार सिंह कोषाध्यक्ष विजय चौरसिया ,सदस्य अनिल कुमार सिंह एवं बाल गोविंद राम आदि ने पीसीसीएफ डॉ संजय श्रीवास्तव और आरसीसीएफ सतीश चंद्र राय को मां भद्रकाली का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।मौके पर सीएफ सरोज भाई पटेल, डीएफओ सब्बा आलम अंसारी, समेत चतरा एवं हजारीबाग वन विभाग के बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे।
माता भद्रकाली की पूजा अर्चना के बाद पीसीजीएफ वन विश्रामागार पहुंचे। जहां उन्हें गाड़ ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद झारखंड सरकार द्वारा वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की राशि से इटखोरी वन मिश्रामागार के जीर्णोद्धार का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पीसीएफ डॉ संजय श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। उनके साथ मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय वन मुख्य संरक्षक हजारीबाग सतीश चंद्र राय उपस्थित रहे। वहीं मौके पर मुकेश कुमार वन प्रमंडल पदाधिकारी चतरा व सूर्यभूषण कुमार वन क्षेत्र पदाधिकारी लावालौंग क्षेत्र समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।