भव्य करमा महोत्सव को लेकर कमिटी गठित, आकाश कुमार बने अध्यक्ष

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

केरसई: केरसई NAC में भव्य करमा महोत्सव मनाने को लेकर सरना जन जागरण सेवा समिति की बैठक दुर्गा मंडप परिसर में हुई जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कमेटी का गठन किया गया जिसमें आकाश कुमार को अध्यक्ष बनाया गया।
करमा महोत्सव की जानकारी देते हुए कमिटी के सचिव सुरजन बड़ाईक ने बताया कि करमा महोत्सव की पूरी तैयारी कर ली गई है इस महोत्सव में जान डालने के लिए अगल-बगल के तो कलाकार रहेंगे ही बाहर से भी 15 कलाकारों को बुलाया गया है जो झारखंड के संस्कृति नाच गान का प्रदर्शन करेंगे।14 तारीख को करम पूजा के बाद रात 10 बजे से नाच गान का कार्यक्रम है प्रखंड के जितने भी कलाकार हैं वह अपने ढोल मांदर के साथ कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम की सफलता हेतु गठित समिति अध्यक्ष आकाश कुमार उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद अमित कुमार विवेक कुमार पारस कुमार धीरज कुमार साहू प्रभात कुमार पवन कुमार शिवराम प्रसाद समीर नाग विकास प्रसाद प्रमोद प्रसाद संचालक पवन कुमार सूरज कुमार सचिव सुरजन बड़ाईक प्रिंस कुमार सूर्यप्रताप सहसचिव भरत पानिग्रहि अनलकान्त प्रसाद कोषाध्यक्ष विक्रम प्रसाद उप कोषाध्यक्ष संदीप कुमार पप्पू मीडिया प्रभारी राजकुमार सुमित कुमार सदस्य तरुण मांझी अभिषेक कुमार संजय प्रसाद(मुनु)सूरज कुमार चंदन कुमार संतोष प्रसाद विपुल कुमार सन्नी प्रसाद सूर्य प्रताप अनुज प्रसाद सुशांत कुमार प्रवीण कुमार सुभाष प्रसाद बिशिष्ट महिला सदस्य बसंती देवी
संरक्षक प्रणव कुमार शशि प्रसाद रवि गुप्ता गौतम कुमार डॉ. शंभू नाथ मिश्रा प्रमोद प्रसाद अयोध्या प्रसाद हैं