भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk

शिकारीपाड़ा दुमका: भारतीय जनता पार्टी के निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सरसडंगाल मंडल अध्यक्ष सुभाषित चटर्जी के नेतृत्व में मलूटी शक्ति केंद्र में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम प्रभारी  परितोष सोरेन जी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमन राज , कामेश्वर गुप्ता, पलटू कुमार, तोड़ित कुमार राय , मोहन तंतु बाई , बलराम मंडल, कृष्ण मिर्धा, प्रेम बाउरी, पशुपति  बाउरी , माधुरी बाउरी ,सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से मलूटी पंचायत गूंज उठा।

मौके पर मंडल अध्यक्ष सुभाषित चटर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से लोगों में देशभक्ति की भावना के विकास के लिए तत्पर रहती है। वर्तमान समय में जब पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है तो इस स्वतंत्रता दिवस पर लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को उभारना तर्कसंगत है ।

Spread the love