गेट मैन की गलती से झारखंड में हो जाता बड़ा ट्रेन हादसा, गेट मैन निलंबित

States

झारखंड के बोकारो में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया.दरअसल, बोकारो में राजधानी एक्सप्रेस  एक ट्रैक्टर से टकरा गई.  बताया जा रहा है कि फाटक पर तैनात गेट मैन की गलती से यह हादसा हुआ, लेकिन लोको पायलट के विवेक ने कुछ अनहोनी होने से बचा लिया. रेलवे ने गेट मैन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गेट मैन को निलंबित कर दिया.

क्या है मामला

रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड के बोकारो में संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास यह हादसा हुआ. यह घटना मंगलवार को दिन के करीब 4.45 में हुई. नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को भोजूडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग में ट्रैक्टर से टकरा गयी. चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया अगर गाड़ी रफ्तार में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. सही समय पर लग लगे ब्रेक की वजह से हादसा टल गया.

ट्रेन के लोको पायलट समझदारी दिखाई और ब्रेक लगा दिया. भोजूडीह स्टेशन के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली हड़कंप मच गया.घटनास्थल पर सीआरपीएफ की टीम को बुलाया गया. कर्मचारियों ने ट्रैक्टर ट्रौली को ट्रेन की बोगी अलग किया. ट्रेन शाम 5.27 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई. वहीं रेलवे ने फाटक पर ड्यूटी दे रहे गेटमैन को तुरंत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया.