Eksandeshlive Desk
अररिया : बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को अररिया और किशनगंज जिला योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य के क्षेत्र में 32.26 करोड़ की सौगात दी। सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री मंगल पांडेय ने 59 हजार 524 वर्ग फीट में 21 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बने 100 बेड वाले मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत ग्राउंड फ्लोर के साथ तीन तल वाले मकान में 53 शैय्या के सामान्य कक्ष,17 उच्च निर्भरता इकाई, 14 नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू), 16 शैय्या के मां नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एमएनसीयू), लैब, अल्ट्रासाउंड एवं फार्मेसी की सेवा से सुसज्जित है। इसके अलावे दो अत्याधुनिक ऑपरेशन कक्ष, दो सामान्य ऑपरेशन कक्ष, एक माइनर ऑपरेशन कक्ष, 10 शैय्या के प्रसूति कक्ष, छह बाह्य चिकित्सा कक्ष (ओपीडी) का प्रावधान है। नवनिर्मित भवन में अत्याधुनिक अग्निशमन प्रणाली, वातानुकूलन प्रणाली, ऑक्सीजन पाइप लाइन प्रणाली, लिफ्ट, रैम्प,फर्नीचर आदि से सुसज्जित है।
किशनगंज के खानियाबाद में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री ने एक करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से बने मां नवजात गहन चिकित्सा इकाई के साथ 9 करोड़ 42 लाख 48 हजार रूपये की लागत से अररिया जिले के 14 स्वास्थ्य उपकेंद्र और हेल्थ वेलनेस सेंटर और किशनगंज जिला के विभिन्न स्थानों पर बनने वाले 8 स्वास्थ्य उपकेंद्र और हेल्थ वेलनेस सेंटर निर्माण का शिलान्यास किया। इसके अलावे किशनगंज के खानियाबाद में एक करोड़ 27 लाख से बने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री के साथ स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अजय कुमार झा, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अकेला आदि सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।