Eksandeshlive Desk
भागलपुर : बिहार में बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में एक परिवार के 5 सदस्यों ने कर्ज से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सभी को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया।
इलाज के दौरान शनिवार को कन्हैया महतो (40) और उसकी पत्नी गीता देवी (35) की मौत हो गई। परिवार के अन्य तीन सदस्यों की स्थिति गंभीर है बनी हुई है। अस्पताल में इलाजरत लोगों में पुत्री सरिता कुमारी (16), पुत्र धीरज कुमार (12) और पुत्र राकेश कुमार (8) शामिल हैं।
घटना के बाद से परिजनों में कोहराम
इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि कन्हैया ने परिवार के सदस्यों के नाम पर करीब आधा दर्जन प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन ले रखा था। करीब 10 लाख रुपया के कर्ज तले वह दबा हुआ था। कर्ज वापस करने का दबाव से परेशान आकर पूरे परिवार ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेने का फैसला ले लिया।