Eksandeshlive Desk
पूर्वी चंपारण : साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर फ्राॅड गिरोह का खुलासा किया है, जिनका पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थानाक्षेत्र के तधवानंदपुर में छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमे अखिलेश कुमार, रोहित कुमार उर्फ शिव, मनीष कुमार व आनंद कुमार शामिल हैं। पूछताछ में जानकारी मिली है कि पकड़े बदमाशो में अखिलेश व रोहित ने पाकिस्तान से व्हाट्सएप वीडियो कालिंग पर साइबर ठगी की ट्रेनिंग ली है। पुलिस ने इन बदमाशों की निशानदेही पर इनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करते हुए दो लैपटाप,12 सेलफोन, 26 सिमकार्ड, 62 डेबिट कार्ड, छह बैंक पासबुक, दो आधार कार्ड, दो पैनकार्ड व एक ई-श्रम कार्ड के अलावा विभिन्न बैंकों से डिजिटल लेनदेन के डिटेल्स बरामद किये गये हैं। इसके साथ ही पकड़े गए बदमाश रोहित व अखिलेश के पास से दो पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं, जिसके वाट्सअप वीडियो काॅल से ये पाकिस्तान के शातिरों से बातचीत करते थे। पुलिस अब इन नंबरों की जांच शुरू कर दी है।
देश के अन्य राज्यों में भी मामले दर्ज : एसपी ने बताया कि मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ला की महिला ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर विदेश में रहने वाले मेरे एक रिश्तेदार की गलत आईडी बनाकर बदमाशों ने एक लाख बीस हजार रुपये मांगते हुए कहा कि पैसे भेज दीजिए आपके रिश्तेदार की जान खतरे में है। पैसा नहीं भेजेंगी तो आपकी भी हत्या कर दी जाएगी, जिसके बाद डरी सहमी महिला ने जल्दबाजी में बदमाश के खाते पर 30 हजार रुपये भेज दिए और पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत मिलते ही साइबर थाना पुलिस के डीएसपी अभिनव परासर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई व तकनीकी जांच करते हुए बेतिया जिले से इन चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि इन बदमाशों के विरुद्ध न केवल बिहार बल्कि पंजाब, केरल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड व जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य राज्यों में भी मामले दर्ज हैं।