कोसी क्षेत्र में रूपौली प्रखंड के कई गांव जलमग्न, लोग पलायन को मजबूर
Eksandeshlive Desk
पूर्णिया/पूर्वी चंपारण/पटना : बिहार में बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसको लेकर राज्य सरकार के जल संशाधन विभाग सतर्क है। पूर्णिया जिले के रूपौली प्रखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और कोसी नदी समेत सहायक धाराओं के जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि होने के कारण कई पंचायतों के गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। भौवा प्रबल, कोयली सिमड़ा पूरब-पश्चिम, गोडियरपट्टी श्रीमाता, कांप, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी, विजय लालगंज सहित दर्जनों गांवों के खेत और घर पानी में डूबने लगे हैं। प्रभावित लोग मवेशियों को लेकर ऊंची जगहों पर पलायन कर रहे हैं और कई ग्रामीण सड़क किनारे अस्थायी रूप से शरण लिए हुए हैं।स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे फसलें पूरी तरह बर्बाद हो रही हैं। विशेष रूप से साधुपुर, मंझोडीह, बिंदटोली, सिमड़ा, मुसहरी टोला, बैरिया, शीतल टोला, दीनासिंह बासा जैसे गांव बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने जल्द राहत सामग्री वितरण और सुरक्षित स्थानों पर व्यवस्था की मांग की है। उनका कहना है कि यदि पानी का स्तर इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो सड़कें भी डूब जाएंगी। अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि ने बताया कि अभी स्थिति राहत कार्य शुरू करने लायक नहीं है, लेकिन वह लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और खुद कोयली सिमड़ा पूरब पंचायत का दौरा कर चुकी हैं। प्रशासन की ओर से बाढ़ से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
पूछरिया में गंडक नदी का कटाव हुआ तेज, विधायक ने किया निरीक्षण : गंडक नदी में पुछरिया तिवारी टोला के समीप मंगलवार के सुबह से तेज कटाव हो रहा है। नदी में पानी का धार तेजी के साथ बहाव कर रहा है। ग्रामीण सुरेंद्र सहनी ने बताया कि नदी कटाव करके एक एकड़ में लगे परवल के खेत को अपने अंदर समाहित कर लिया है। ग्रामीण राम एकबाल यादव, शशिभूषण तिवारी ने बताया कि एक बांस का खुट अगर नही रहता तो जिस तेजी से कटाव हो रहा है गांव तक कटाव पहुंच जाता। सोमवार की शाम व मंगलवार की संध्या तक लगभग 50 से सौ मीटर कटाव हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर गोविंदगंज विधायक सुनीलमणि तिवारी ने बाढ़ नियंत्रण जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजन प्रकाश,एसडीएम शांतनु कुमार व जेइ दिपेश कुमार के साथ पुछरिया तिवारी टोला कटाव स्थल तक पहुँच निरीक्षण किया। विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कटावरोधी कार्य शुरू करे किसी भी परिस्थिति में गांव के हजारों की आबादी को बचाना है। मौके पर दक्षिणी बरियरिया पंचायत मुखिया सह पूर्व प्रमुख कुमार धनंजय, भोला सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार दीपेंद्र, भगवान साह, बबलू पाण्डेय, लड्डू सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
जल संसाधन विभाग सतर्क, सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर : बिहार सरकार में जल संशाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर राज्य के बाढ़ संभावित क्षेत्रों में विभागीय तौयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग और बिहार सरकार बाढ़ नियंत्रण को लेकर हर स्तर पर सजग और सतर्क है। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में इस बार व्यापक स्तर पर अच्छी वर्षा हुई है, जिससे एक ओर जहां कृषि कार्यों को बल मिला है, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और संभावित बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार एक बाढ़ प्रवण राज्य है, जहां उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल जैसे राज्यों की नदियों का जल भी आकर हमारी नदियों को प्रभावित करता है। विशेष रूप से गंगा नदी का जलस्तर इन दिनों कई स्थानों पर बढ़ा हुआ है। ऐसे में विभागीय अधिकारी बनारस, प्रयागराज (इलाहाबाद) सहित अन्य अपस्ट्रीम स्थलों की स्थिति पर निरंतर नजर रख रहे हैं। मंत्री ने बताया कि उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार गंगा का जलस्तर कल (बुधवार) के बाद से धीरे-धीरे घटने की संभावना है। हालांकि, विभाग किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी अभियंताओं, तकनीकी टीम और जिला स्तर के अधिकारी अलर्ट मोड पर कार्य कर रहे हैं।