Kamesh Thakur
रांची: रातू विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया। अभियान के तहत रातू थाना क्षेत्र के गडरी भोंडा निवासी जमिल अंसारी, गुड्डू निवासी सुनील उरांव, सुखदेव उरांव, जयवंत तिर्की व राजेंद्र नाग, चिपरा निवासी गंगा गोप, विमल केवट, कामदेव महतो, अशोक महतो, रवि शंकर महतो, पारस महतो व दिलेश्वर महतो के घर में छापामारी कर बिजली चोरी करने करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। विभाग की टीम में शामिल लोगों ने उन सभी पर लगभग 1.90 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।