बिजली के खंभे से टकराने के बाद स्विफ्ट कार ने दीवार में मारी जोरदार टक्कर, चार की मौत 

360° Ek Sandesh Live States

Mustfa

मेसरा: राजधानी रांची के सदर थाना अन्तर्गत रांची-हजारीबाग नेशनल हाईवे मार्ग पर बुधवार की रात लगभग 1:30 बजे तेज रफ्तार स्निफ्ट कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराकर, फिर दीवार से टकरा गई जिससे पलट गई। हादसे में स्विफ्ट पर सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार के अंदर से मृतकों के शव को निकालने के साथ ही चारों को बरियातू स्थित रिम्स अस्पताल पहुंचाया गया। मृत युवकों में अफरोज आलम(29) पिता फिरोज अंसारी (जोड़ा तालाब बरियातु), अमिर हुसैन(27) पिता सलाउदीन हुसैन (मिल्लत कालोनी बरियातु), मोहम्मद साबिर उर्फ विक्की(28) पिता मोहम्मद अनवर (मस्जिद कालोनी सिरडी साईं हॉस्पीटल बरियातु) और राजु साहु(32) पिता प्रकाश साहु (ग्राम हरचन्डा,ओरमांझी) शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार चारों में बहूत गहरी दोस्ती थी,और हमेशा एक साथ ही रहते थे। बताया जाता है कि शिरडी साईं अस्पताल बरियातू स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास राजू साहु का चाऊमीन का दुकान है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियातू से मृतक अफरोज के स्विफ्ट कार लाल रंग का (जेएच जीरो वन बीपी-3624) में सवार होकर अमिर व साबिर उर्फ विक्की,राजु साहु को हरचन्डा (ओरमांझी) उसके घर छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराकर फिर दीवार से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और कार के अंदर से सभी को बाहर निकाला गया। लेकिन तबतक इनकी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चारों को उठाकर तुरंत रिम्स अस्पताल भिजवाया। साथ हि मृतकों के पास से मिले आईडी के जरिए पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दी।