Raju Chauhan
धनबाद: भूली के आजाद नगर स्थित गफ्फार कॉलोनी में बिजली के तार पर लटकी एक सूखी पेड़ की डाली को हटा दिया गया है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह कार्रवाई उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर की गई।उपायुक्त को सूचना मिली थी कि गफ्फार कॉलोनी में बिजली के तार के सहारे एक सूखी और खतरनाक डाली लटकी हुई है। इस डाली से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने तत्काल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को डाली हटाने का निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही जेबीवीएनएल की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से पेड़ की उस सूखी डाली को हटाया। इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।