बिजली सब्सिडी का लाभ नही उठा पा रहे हैं गुमला के व्यापारी व आम नागरिक – दामोदर कसेरा

360°

Eksandesh Desk

गुमला : गुमला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा की बिजली सब्सिडी देने का काम देख रही कंपनी फ्यूजन एक्सफ्लोर टेक की लापरवाही के कारण गुमला के व्यापारी और आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। यह कंपनी अपना कार्य को सही तरीके से नहीं कर रही है। जिसके कारण बिजली में मिलने वाली सब्सिडी  से लोग वंचित हो जा रहें है। और सरकार भी इसपर ध्यान नहीं दे रही है। गुमला में बिजली के मीटर का मंथली रीडिंग नहीं होने से सरकार द्वारा दिया जा 200 यूनिट बिजली का लाभ नहीं मिल रहा हैं। ज्ञात हो की 

अगर किसी का 200 यूनिट तक बिजली की खपत होती है तो उसको बिजली बिल का भुगतान नहीं करना हैं।अगर 400 यूनिट से ऊपर होता हैं तो उनको सब्सिडी नहीं मिलेगी। परंतु सबसे बड़ी समस्या है की मंथली रीडिंग नहीं होने से बिजली सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गुमला का इतिहास रहा है की आजतक मंथली रीडिंग कभी नहीं हुआ है। आने वाले समय में अगर इसपर सुधार नहीं होता है तो गुमला चेम्बर आंदोलन के लिए बाध्य होगा।