बिजली तार में फंसकर दो मोटरसाइकिल सवार हुए दुर्घटनाग्रस्त, एक की हालत नाजुक

Ek Sandesh Live Road Accident

RANJAN

बड़कागांव: ढेंगा स्थित आरएनआर कॉलोनी के पास मेंन रोड में खेत पटाने वाले बिजली तार में फंसकर दो मोटरसाइकिल सवार आपस में टकरा गए जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवाल घायल हो गएl जिसमें मटीकरा के तिलकनाथ महतो (पारा शिक्षक) 50 वर्ष की हालत नाजुक बताई जा रही हैl उनके सर में गंभीर चोट आई है उनका माथा फट गया हैl वहीं दूसरी ओंर से आ रहे अंकित कुमार पिता केदार साव 20 वर्ष बड़कागाँव निवासी को भी चोटें आई हैl जिनको बडकागांव सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया है l महटीकरा के तिलानाथ महतो की हालत नाजुक है उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया गया हैl सर फटा था जिसे बड़कागांव अस्पताल में टांका लगा दिया गया हैl उनके पुत्र संदीप कुमार से बात करने पर पता चला कि हजारीबाग सदर अस्पताल में पहुंचने के एक घंटा बीत जाने के बाद भी कोई डॉक्टर उन्हें देखने नहीं आया और इसलिए उन लोगों ने उन्हें रांची ले जाने की तैयारी कर रहे थे l स्थानीय लोगों ने बताया तीलानाथ महतो साढ की ओर से अपने दो पहिया वाहन से आ रहे थे और वहीं ठेंगा की ओंर से अपनी मोटरसाईकिल से अंकित कुमार आ रहे थे l आरएनआर कॉलोनी के समीप रोड ढलान के पास एक किसान अपना खेत पटाने के लिए बिजली का तार सड़क के उतर से दक्षिण की ओर पार किया हुवा था और सिंचाई कर रहा था l खेत पटाने के बाद किसान तार खोल रहा था , तार अचानक से रास्ते में झूल गया और सांढ की ओर से आ रहे तिलानाथ महतो तार में फंस गए और अपना संतुलन खो बैठे ठीक उसी समय दूसरी ओर से आ रहे अंकित कुमार के साथ जोरदार टक्कर हो गई दोनों बाइक सवार 10 फीट दूर जा गिरे l तिलानाथ महतो का सर फट गया और काफी खून निकल रहा था और वे बेहोश पड़े थे लोगों ने समझा उनकी मौत हो गई है और इस वजह से उन पर ध्यान नहीं दिया गया और अंकित कुमार होश में था इसलिए इसे उठाकर अस्पताल ले गए 20-25 मिनट बाद जब एंबुलेंस आया तो देखा गया कि तिलानाथ महतो की सांसे चल रही थी आनंन फलन में बड़कागांव सदर अस्पताल में उनके फटे हुए माथे में टांका लगाकर और प्राथमिक उपचार करने के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया, वहीँ अंकित कुमार का प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया गयाll घटना को नजदीक से देखने वालो ने लापरवाही तरीके से खेत पटा रहे किसान को कोष रहे थे और उस पर कार्रवाई करने की बात कह रहे थे l