बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन उमेश महतो की हुई मौतों पर मुआवजे देने की मांग की : विजय शंकर नायक

360° Ek Sandesh Live

sunil

Ranchi: आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने सोनाहातू और ओरमांझी में हुई दो दुखद घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आपदा विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और बिजली विभाग के मंत्री सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल मुआवजे और सहायता की मांग की है।श्री नायक ने बताया कि सोनाहातू प्रखंड के तेलवाडीह पंचायत अंतर्गत तेलवाडीह गांव में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें 9 वर्षीय बच्चे शिवा प्रमाणिक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। शिवा, जो मूल रूप से ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड़ गांव का निवासी था, अपने मामा के घर तेलवाडीह में रह रहा था। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया है। श्री नायक ने आपदा विभाग से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और आवास सहायता प्रदान करने की मांग की है। वहीं, दूसरी घटना में ओरमांझी प्रखंड के आनंदी गांव में लाइनमैन उमेश महतो की 11,000 वोल्ट के बिजली तार को ठीक करने के दौरान बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दुखद मृत्यु हो गई। श्री नायक ने इस घटना पर गहरा रोष जताते हुए बिजली विभाग से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक आश्रित को नौकरी देने की व्यवस्था करने की मांग की है। श्री नायक ने कहा, ह्लसरकार का राजधर्म है कि वह दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हो। दोनों परिवारों पर आई इस विपदा में सरकार को तत्काल राहत और न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।ह्व उन्होंने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।