बिक्री जमीन की पूर्ण राशि का भुगतान नहीं होने से डालमिया भारत लि० के म्यूटेशन पर रोक लगाने की मांग

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

गुमला: जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम मरवा के जगमोहन महतो को डालमिया कंपनी से बिक्री जमीन की पूर्ण राशि नहीं मिलने से जमीन म्यूटेशन रोकने के अंचल अधिकारी चैनपुर और भूमि सुधार उप समाहर्ता चैनपुर को आवेदन दिया है l जगमोहन महतो ने आवेदन में कहा है कि मैं और अन्य खानदान के द्वारा मिलकर ग्राम मरवा के खाता नं० 20 एवं खाता नं० 24 के विभिन्न प्लाट को मिलाकर 5 एकड़ 40 डीसमील जमीन की बिक्री रजिस्ट्रार गुमला के यहां दिनांक 25 अगस्त 2025 को डालमिया भारत लिमिटेड थ्रू अथोराईजड वसन्त नारायण को किया गया जिसका दाखिल खारीज के लिए चैनपुर अंचल में म्यूटेशन केश नं०- 109 आर०27/ 2025-26 है परन्तु बिक्री जमीन का 4 लाख 68 हजार रुपए भुगतान बाकी है l जानकारी मिली है कि कंपनी के भेंडर शौकत खान ने डालमिया कंपनी से राशि प्राप्त कर लिया है परंतु बकाया राशि मुझे नहीं मिली है, इसीलिए बकाया राशि का भुगतान होने तक म्यूटेशन को रोका जाय l

Spread the love