साहिबगंज: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के परिसर में विद्युत अधीक्षण अभियंता डॉक्टर नाथन रजक एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता शंभू नाथ चौधरी कि अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में सहायक विद्युत अभियंता साहिबगंज शहरी ज्ञानचंद, सहायक विद्युत अभियंता साहिबगंज ग्रामीण शिवम पांडे, सहायक विद्युत अभियंता राजमहल पूरण कुमार घासी, सहायक विद्युत अभियंता बरहरवा सत्यम कुमार मरांडी, कनीय विद्युत अभियंता उद्धव चंदन कुमार, जूनियर मैनेजर जयकुमार, राजस्व शाखा से संजीत कुमार एवं अन्य कर्मचारी तथा सभी कार्यकारी एजेंसी उक्त बैठक में भाग ली जिसमें बिलिंग एवं राजस्व को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
