Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला क़े अंतिम दिवस का प्रथम सत्र तीनों विद्यालय मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर और सुंदरी देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का सामूहिक रूप से शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में संपन्न हुआ। प्रथम सत्र में माननीय प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल और उपाध्यक्ष विनोद राय, तीनों विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं तीनों विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने संघ और विद्या भारती विद्यालयों के महत्व के बारे में बताया। उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि बिना गुरु के कोई भी काम सफल नहीं हो सकता। त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का अंतिम दिवस चार सत्रों में सम्पादित हुआ। द्वितीय सत्र में नवीन तकनीक का प्रयोग एवं राष्ट्रीय शिक्षा पर चर्चा व आदर्श पाठ योजना, तृतीय सत्र सेवा प्रकल्प
में कार्यशाला वृत कथन पर चर्चा की गई। सत्र के अंतिम दिवस में आगंतुक के रूप में आए वनवासी कल्याण केंद्र के संरक्षक कृपाशंकर का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उनका विषय था- सेवा प्रकल्प, इन्होंने सेवा कार्य को विभिन्न उदाहरण के माध्यम से बहुत ही रुचिकर तरीके से समझाया इसी से प्रभावित होकर हमने एक संस्कार केंद्र खोलने की योजना बनाई है। त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का समापन तीनो विद्यालयों का सामूहिक रूप से हुआ। जिसमें तीनो विद्यालयों से वृत प्रस्तुत की गई। हिन्दी की आचार्य रेणु कुमारी ने महाविद्यालय का वृत्त प्रस्तुत किया। अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि आगामी वर्ष की जो कार्य योजना बनाई गई है। उसे सकारात्मकता के साथ पालन करें। कार्यक्रम में समापन सत्र में अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, तीनो विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, विपिन कुमार दास, सुरेश चंद्र पाण्डेय और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।