MUSTFA
मेसरा/रांची : नियमों का पालन नहीं करने को लेकर जिले के बीआईटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस सख्त हो गई है। इसी कड़ी में मेसरा ओपी थाने की पुलिस ने बीआईटी मोड़ में सघन अभियान चलाया। जहां आधा दर्जन मीट विक्रेताओं को हटाया गया। ये सभी बिना लाइसेंस और खुले में चिकन मटन मीट बेच रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा पूर्व में ही खुले में चिकन मटन नहीं बेचने की हिदायत सभी को दिए गए थे। बावजूद इसके दुकानों में किसी तरह का कोई पर्दा भी नहीं था। स्पष्ट है कि नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने मीट मार्केट में पहुंचकर दुकानदारों को नियम की समझाईस दी। बताते चलें कि बीआईटी मोड़ स्थित थाना के समीप मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क पर अनेकों मीट की दुकानें संचालित होती हैं। इन दुकानों पर खुले में मास का विक्रय किया जाता है। बुधवार को थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों का हमला मीट मार्केट पहुंचा और दुकानदारों को खुले में मांस का विक्रय नहीं करने की समझाइश दी। हालांकि उक्त प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना लाइसेंस के संचालित होने वाली दुकानों पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। थाना प्रभारी संजीव कुमार व सब इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार खुले में मांस मटन अंडा और मुर्गे की दुकान प्रतिबंधित है। और आम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संक्रमण बीमारियों की रोकथाम को लेकर आवश्यक है कि जो भी चीज बेची जा रही है वो वैधानिक तरीकों के साथ ही बेचा जाए। आज पुलिस द्वारा विनम्रता पूर्वक दुकानदारों को समझा दी जा रही है। आगे से दुकानों को पूरी तरह ढांककर रखें। किसी भी स्थिति में यदि कोई भी दुकानदार इस रास्ते पर खुले में बिना अनुमति के मांस मछली बेचता मिला तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर दुकानों को हटा दी जाने से सभी के चेहरे में मायूसी का आलम है।