Mustafa Ansari
रांची: बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी के निदेशक जबर सिंह के द्वारा रविवार को उद्यान कर्मी कुल्ही निवासी स्वर्गीय संतोष कुमार महतो,पिता मनीनाथ महतो की पत्नी राशो देवी को पांच लाख का मुआवजा राशि चेक द्वारा दी गई। ज्ञात हो कि उक्त उद्यान कर्मी संतोष कुमार महतो को 25 जुलाई 2024 को ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला गांव स्थित बिरसा जैविक उद्यान में लीली नामक हिप्पो जानवर की केज में काम करने के दौरान हिप्पो द्वारा अचानक हमला कर दिया गया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था,इलाज के लिए उसे मेदांता अस्पताल इरबा में भर्ती कराया गया था। लेकिन रविवार की सुबह में उसकी मौत हो गई। उसके बाद परिजन,ग्रामीण व उद्यान कर्मियों के साथ मिलकर गुस्साए लोगों ने मुआवजा एवं अन्य कई मांगों को लेकर उद्यान के प्रवेश द्वार पर शुबह साढ़े आठ बजे से ताला जड़कर धरने पर बैठ गए थे। और घंटों प्रवेश द्वार पर जाम कर दिया गया था। बाद में उक्त स्थल में ही निदेशक जबर सिंह ने ग्रामीणों व परिजनों को पांच लाख रुपया देने सहित अन्य सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा पेंशन योजना का लाभ देने की लिखित समझौता व आश्वासन दिया गया। तब जाकर उद्यान का गेट खुला। उक्त लिखित समझौते में चेक के द्वारा तत्काल पांच लाख का सहायता राशि दी गई है। परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी व सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा पेंशन योजना का लाभ देना शामिल है। मौके पर निदेशक जबर सिंह,पूर्व सांसद रामटहल चौधरी,राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू,उप प्रमुख रिजवान अंसारी,जिप सदस्य सरिता देवी,रणधीर चौधरी,मानकी राजेंद्र शाही,अमरनाथ चौधरी आदि लोग मौजूद थे।