बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अस्पताल परिसर में डा० यूएस वर्मा ने चलाया स्वछता अभियान

360° Ek Sandesh Live Health States

Kamesh Thakur

रांची: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे स्वछता अभियान में शामिल बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अस्पताल, कांके ,रांची के चीफ मेडिकल आफिसर डॉक्टर यूएस वर्मा काफी सक्रिय रूप से साफ सफाई में लग रहे तथा अपने अपने अधीन कार्य करने वाले कंपाउंडर मुमताज आलम, कोशिला देवी, असुनता प्यारी एक्का, गीता लेयानगी,सरस्वती कुजुर, किशोर प्रजापति, उर्मिला एक्का,जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार वर्मा ने बढ़ चढ़ कर स्वच्छता अभियान में भाग लिया तथा अच्छी तरह से विश्वविद्यालय अस्पताल परिसर में साफ सफाई किया। इस अवसर पर डॉक्टर वर्मा ने सबों को धन्यवाद देते हुए। अपने घर आसपास के स्थानों पर प्रतिदिन साफ सफाई करते रहने का आग्रह किया। डॉक्टर वर्मा ने बताया कि ऐसा करने से कुछ शारीरिक श्रम भी हो जाता है। जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ते जाता है। और हर व्यक्ति अपने आप में मानसिक व शारीरिक रूप से अधिक स्वस्थ महसूस करने लगता है ,और ऐसे व्यक्तियों में रोग होने की संभावना घटने जाती है। प्रतिदिन स्वच्छता पर ध्यान देते हुए गंदा जल जमाव, कूड़ा करकट ,बैक्टीरिया फंगस ,पुराने टायर ट्यूब ,बर्तन जो गंदा होकर के बैक्टीरिया वायरस के आश्रय स्थली बन कर अनेक संक्रमित रोगों का आमंत्रण देने का कार्य करते हैं, उसे बचा जा सकता है। आजकल स्वच्छता की अधिक आवश्यकता आन पड़ी है क्योंकि एडीस मच्छरों के काटने से डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ गया है। डॉ वर्मा ने यह भी आग्रह किया अपने घर आंगन आस-पड़ोस के साफ सफाई पर तो ध्यान दें ही अपने पड़ोसियों से भी आग्रह करें। कि स्वच्छता अभियान को नियमित रूप से पालन करें और अपने परिवार के सभी सदस्यों को रोग से दूर रखने और स्वस्थ रहने का जीवन शैली हमेशा बनाए रखें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर यूएस वर्मा से संर्म्पक कर सकते हैं।