बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में संविदा पर नियुक्ति शुरू

360° Education Ek Sandesh Live

By sunil

रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए अवकाशप्राप्त लोगों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। राज्य सरकार, केंद्र सरकार,लोक उपक्रमों और कृषि विश्वविद्यालयों की सेवा से रिटायर 62 वर्ष तक की उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के नियंत्रक (वित्त प्रमुख) पद के लिए न्यूनतम योग्यता बी कॉम डिग्री या समकक्ष डिग्री, चार्टर्ड अकाउंटेंट या कास्ट अकाउंटेंट के रूप में अनुभव या राज्य/ केंद्र सरकार की अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही सरकारी या अर्ध सरकारी संस्थान में न्यूनतम 10 वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। चिकित्सा पदाधिकारी पद के लिए आवश्यक योग्यता मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा विज्ञान की डिग्री तथा रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में कम से कम पांच वर्ष का अनुभव चाहिए। इसी प्रकार उप निदेशक, कार्य एवं संयंत्र (सिविल) के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री तथा कार्यपालक अभियंता या उससे ऊपर के पद पर पांच साल का कायार्नुभव आवश्यक है। आवेदन शुल्क सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रु तथा एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए 500 रु है। क चयनित उम्मीदवारों को झारखण्ड सरकार के वित्त विभाग के संकल्प के अनुरूप मासिक मानदेय दिया जायेगा क आरंभिक नियुक्ति 6 माह के लिए होगी जिसे राज्य सरकार के नियमानुसार बढ़ाया जा सकता है। ज्ञातव्य है कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में लगभग शत प्रतिशत प्रशासनिक पद रिक्त हैं तथा अतिरिक्त प्रभार देकर या संविदा नियुक्तियों से काम चलाया जा रहा है। नियमित नियुक्तियों का अधिकार वर्तमान में झारखण्ड लोक सेवा आयोग के पास है।

Spread the love