बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में सरहुल पर्व धूमधाम मनाया गया

360° Ek Sandesh Live


Sunil Verma
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और कर्मियों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित कार्तिक उरांव के प्रतिमा स्थल से शोभायात्रा निकाली जो बिरसा भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद विवि के मुख्य द्वार के निकट स्थित सरना स्थल तक गई। सरना स्थल पर पाहन द्वारा विधिवत पूजा की गई, जिसका समन्वयन छात्र अरविंद उरांव ने किया।कृषि महाविद्यालय सभागार में विद्यार्थियों ने गीत, संगीत, नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा ने कहा कि सरहुल केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने, सामूहिकता को बढ़ावा देने और जीवन के पुनर्जागरण का प्रतीक है। कुलसचिव डॉ शैलेश चट्टोपाध्याय मुख्य अतिथि थे। विचार व्यक्त करने वालों में डॉ एमएस मलिक, डॉ डीके शाही, डॉ जगरनाथ उरांव तथा डॉ बीके अग्रवाल शामिल थे।