बिरसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैंप लाइटिंग एवं ओथ शिरोमणि कार्यक्रम आयोजन

Education

Eksandeshlive Desk

चास : बिरसा कॉलेज आफ नर्सिंग में शुक्रवार को लैंप लाइटिंग एवं ओथ शिरोमणि कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में सदर अस्पताल, बोकारो के डॉक्टर प्रशांत मिश्रा, आरती मिश्रा, डायरेक्टर शैलेश कुमार, सचिव प्रियंका रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। उल्लेखनीय है कि बिरसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की स्थापना 2022 में की गई थी। इस कॉलेज में नर्सिंग एएनएम एवं जीएनएम की शिक्षा दी जाता है। यह संस्थान आईएनसी से मान्यता प्राप्त है। वर्ष 2024 में जिन बच्चों का नामांकन बिरसा कॉलेज आफ नर्सिंग में हुआ है उनको शुक्रवार को शपथ दिलाने का कार्यक्रम किया गया।

मुख्य अतिथि प्रशांत मिश्रा ने कहा कि नर्स चिकित्सा क्षेत्र में स्तंभ हैं। वे बहुत निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम करती हैं। वे मरीजों की सेवा निस्वार्थ भाव से करती हैं। नर्स के बिना चिकित्सा क्षेत्र की कल्पना करना असंभव है। निदेशक शैलेश कुमार ने कहा कि बिरसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग बोकारो जिले में अग्रणीय संस्थान है। यहां की छात्राओं ने परीक्षा में शामिल होकर 100 प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किया। छात्राओं ने 80% से अधिक अंक लाकर संस्थान ही नहीं, बोकारो जिला को भी गौरवान्वित किया है। मैं संस्थान के सभी टीचर्स फैकल्टी एवं बच्चों को अपना सहयोग देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एवं बिरसा कॉलेज आफ नर्सिंग का नाम बोकारो ही नहीं, झारखंड के क्षितिज पर रोशन करने की कामना है। नर्सिंग के प्रशिक्षित शिक्षिका एवं शिक्षकगण को धन्यवाद देता हूं कि इन्होंने काफी मेहनत से इन लोगों को पढ़ाया जिसका परिणाम है कि हंड्रेड परसेंट रिजल्ट संस्थान को प्राप्त हुआ।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रशांत कुमार मिश्रा द्वारा तंबाकू निषेध कार्यक्रम आयोजित कराया गया, जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से तंबाकू से होने वाले नुकसान को सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों को बैग और टी-शर्ट का वितरण किया गया। सामाज में तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ताकि छात्र एवं छात्राएं अपने घर-गांव एवं सामाज में तंबाकू के दुस्प्रभाव के बारे में जानकारी दे सकें एवं सामाज में तंबाकू से जो मौत हो रही है उसे रोका जा सके। इस अवसर पर श्रवण कुमार, सोमाली, पूनम, शीला, केएन प्रसाद, जेसी सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Spread the love