बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में स्केटबोर्ड प्रशिक्षण शुरू

Ek Sandesh Live Sports

झारखंड को खेलों में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का लक्ष्य

Eksandeshlive Sport Desk

रांची: झारखंड में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल की गई है। बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में स्केटबोर्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसका नेतृत्व सेक्रेटरी सुमित शर्मा और अनुभवी कोच सुमंत कुमार कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य है राज्य के युवाओं को स्केटबोर्डिंग जैसे आधुनिक और रोमांचक खेल से जोड़ना, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व कर सकें।

सेक्रेटरी सुमित शर्मा ने बताया, “हमारा प्रयास है कि झारखंड के युवा खेलों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचें और स्केटबोर्डिंग उन्हें एक नया मंच प्रदान कर सकती है। वहीं कोच सुमंत कुमार ने कहा, “यह प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों के आत्मविश्वास, संतुलन और तकनीक को विकसित करने में मदद करेगा। हमारा सपना है कि झारखंड से भी अंतरराष्ट्रीय स्केटबोर्ड खिलाड़ी उभरें।

Spread the love