बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में लगी जेल अदालत में एक बंदी रिहा

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : झालसा के निर्देशानुसार रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में संपन्न जेल अदालत-सह-विधिक जागरुकता शिविर में एक बंदी को जेल अदालत का लाभ देते हुए कारामुक्त किया गया।

जेल अदालत की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कमलेश बेहरा ने की। इसमें विभिन्न न्यायालयों में लंबित वाद निष्पादन के निमित बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार में संसीमित बंदियों का आवेदन जेल अदालत के लिये समर्पित किया गया था।

जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर में बंदियों को झालसा के निर्देश पर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने को लेकर प्रत्येक जेल अदालत में सदर अस्पताल से प्रतिनियुक्ति चिकित्सक की देखरेख में जांच एवं इलाज किया जायेगा, जिसका शुभारम्भ रविवार से कारा में कैप आयोजित कर किया गया। जेल अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की ओर से बंदियों की समस्या को सुना गया। बंदियों से आवेदन लेकर उक्त समस्या का तुरंत निराकरण के लिये मौजूद एलएडीसी एवं सदस्यों को निर्देशित किया गया।