Eksandeshlive Desk
बोकारो : बिरसा विकास औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बाई पास रोड चास बोकारो में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार कौशल दीक्षांत समारोह पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रखंड विकास प्रदाधिकारी प्रदीप कुमार, सचिव प्रियंका रंजन एवं प्राचार्य शीला कुमारी के द्वारा अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा जुलाई 2025 में 90% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया। कुछ प्रशिक्षणार्थियो ने CBT में 100% प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान एवं राज्य का नाम रोशन किया। इस वर्ष 117 प्रशिक्षणार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए।
प्रखंड विकास प्रदाधिकारी प्रदीप कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बिरसा विकास आई टी आई के दो छात्र 99% अंक प्राप्त किया एवं संस्थान बहुत ही बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देकर छात्रो को सहीमार्ग दर्शन करा रही है जिससे यहा के छात्रों को जॉब मिलने में कठिनाइयों नहीं होती है। यह संस्थान प्रशिक्षण के क्षेत्र में जिला ही नहीं राज्य में अव्वल स्थान है। इस दीक्षांत समारोह के माध्यम से छात्रो में पढ़ाई की तरफ मनोबल बढ़े और उत्साह बना रहे इसकी कोशिश की जा रही है। संस्थान के संचालक शैलेश कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान के अनुदेशक के अथक प्रयास का नतीजा है कि यहां पढ़ने वाले ज्यादा से ज्यादा छात्र अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तथा जिले ही नहीं राज्य का भी नाम रोशन करते हैं। यहां के छात्र भी काफी मेहनत करते हैं। यहां के छात्र को बेहतर माहौल में प्रशिक्षण देने के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता है, जिससे कि बहुत सारी कम्पनियों कैंपस के लिए आती है तथा हमारे यहां पढ़ने वाले अधिकतर छात्र रोजगार प्राप्त कर लेते हैं। इसलिए यहां नामांकन के लिए छात्रो की भीड लगी रहती है। इस मौके पर संस्थान के अनुदेशक श्रवण कुमार, गोपीचन्द सिंह, के एन प्रसाद, सुनिल साहु, मिराज, प्रमोद गोप, चन्द्र मुषण, राहुल कुमार, रोबिन कुमार आशीष कुमार इत्यादि उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह में लगभग 117 छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
