JMM के दर्जनों नेताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Politics

झारखंड में साल 2024 में विधानसभा और लोकसभा दोनों के चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य की सभी पार्टियां एक्शन मोड में हैं. इसी कड़ी में आज यानी 6 मई को भाजपा प्रदेश कार्यालय में संथाल परगना क्षेत्र के पाकुड़ जिलांतर्गत पाकुड़िया प्रखंड प्रमुख कालीदास मरांडी के नेतृत्व में दर्जनों झामुमो नेताओं ने भाजपा ज्वाइन किया.

उन्हें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाई. इस दौरान प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा, पाकुड़ भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, जिला उपाध्यक्ष तपन मंडल भी उपस्थित रहे.

इन्होंने किया भाजपा ज्वाइन

बता दें कि कालीदास मरांडी के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में मोहल पहाड़ी, पंचायत समिति सदस्य जतन मरांडी, राजपोखर के पूर्व मुखिया ढेना मरांडी, बसंतपुर के पूर्व मुखिया कालीदास मुर्मू, समाजसेवी सागर मुर्मू, श्रीलाल मुर्मू, मिकाइल हेंब्रम, एनाइल हेंब्रम, महेश्वर टुड्डू, राकेश मरांडी प्रमुख रूप में शामिल हैं.

इस दौरान दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की दुर्दशा देखकर अब झामुमो के समर्पित कार्यकर्ताओं में भी बेचैनी है. और अब वे भी भ्रष्टाचार और परिवारवाद से झारखंड को मुक्ति दिलाना चाहते हैं. झामुमो परिवारवाद, भ्रष्टाचार की पोषक है. वहीं, उनकी सहयोगी कांग्रेस भ्रष्टाचार और परिवारवाद की जननी है. इसलिए झारखंड के हित की चिंता करने वाले, झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करने वाले लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.

उन्होंने कहा इसके पहले संथाल परगना के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुफल मरांडी ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.

उन्होंने कहा कि झामुमो के नेतृत्व में आज संथाल परगना लूट और आतंक का गढ़ बन गया है. सरकार के संरक्षण में बिचौलिए, दलाल खनिज संसाधनों, पत्थरों को लूट रहे हैं. वहीं, बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म और टुकड़ों में काटकर हत्या की वारदातें आम हो गई हैं. जनता इस सरकार त्राहि-त्राहि कर रही है.

बाबूलाल मरांडी से की मुलाकात

सुफल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों ने प्रदेश कार्यालय में नेता विधायक दल और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की.  और पूरे संथाल परगना में भाजपा के जनाधार को बढ़ाने, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, मजदूर के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया.