रांची : तमाड़ काली मंदिर रोड साहू मोहल्ला निवासी बजरंग प्रसाद साहू पिछले एक महीना से लापता है.इस संबंध में उनकी पत्नी मंजू देवी ने मामला दर्ज कराया है। वह घर से अपने दुकान के लिए निकले थे, परंतु घर वापस नहीं आए। उनके परिजनों ने सभी संबंधियों व परिचितों के पास खोजबीन कर ली। परंतु कुछ भी पता नहीं चला।
