बजरंग सिंह हत्या का खुलासा : गांजा पीने के दौरान हुये विवाद में चाकू गोदकर की गई थी हत्या, चार गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: खलारी निवासी अभिषेक कुमार सिंह की हत्या आपसी दुश्मनी तथा गांजा पीने के दौरान हुई विवाद में कि गई थी। चान्हो थाना की पुलिस ने इस हत्याकांड़ मामले का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अजाद अंसारी,नसीम अंसारी,राजू राय उर्फ मुस्ताक राय,युनूस राय, शामिल है। ये सभी अपराधी चान्हो थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इन अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त खून लगा चाकु बरामद हुआ है।
ग्रमीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बीते 22 जनवरी की रात में चान्हो थाना क्षेत्र के टांगर गांव में अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बजरंग सिंह खलारी के रहने वाले को अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्याकर दी गई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्या मे शामिल टांगर निवासी आजाद अंसारी को उनके ससुराल सीपारोम से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर हत्याकांड़ में शामिल नसीम अंसारी, राजू राय उर्फ मुस्ताक राय और युनूस राय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही के आधार पर मृतक का बैग एवं कपड़ा तथा घटना में प्रयुका चाकू को बरामद किया गया है। सभी अपराधियों ने बजरंग सिंह की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार किया है।
छापामारी दल में शामिल:
खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी, पुनि मांडर अंचल शशि भूषण चौधरी, चान्हो थाना प्रभारी चन्दन कुमार गुप्ता कई पुलिस बल सहित सशस्त्र बल शामिल थे।