बज्रपात की चपेट में आने से नागेश्वर सिंह की हुई मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोचरा पंचायत के सुकरी गांव के जोरीसखुआ टोला निवासी नागेश्वर सिंह (45 वर्ष) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।
परिजनों ने इस संबंध में जानकारी दी है  कि बीते शनिवार को नागेश्वर सिंह घर से पास के जंगल में खुखड़ी चुनने के लिये निकले हुये थे शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सोचा कि बारिश के कारण वह कहीं पर रुक गये होगें लेकिन रविवार को भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो  परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया।
काफी प्रयासों के बावजूद नागेश्वर का कोई पता नहीं चल पाया।  सोमवार की सुबह में गांव के ही एक चरवाहे ने जंगल से गुजरते समय एक शव देखा उसने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दी। शव‌ होने की स्थान‌ पर जब पहुंचे परिजन पहुंचे तो शव का पहचान नागेश्वर सिंह , पिता कईल सिंह के रूप में किया इसके बाद में पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।

Spread the love