बजट सत्र: अबुआ सरकार में 18 से 50 साल की महिलाओं ढ़ाई सौ प्रतिमाह सम्मान राशि दी जा रही है: कल्पना सोरेन

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 12 वें दिन मंगलवार को बाल विकास और एसटी-एससी अल्प संख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान कल्पना सोरेन ने कहा कि अबुआ सरकार आधी आबादी के लिए क्रांतिकारी योजना लाई है। 18 से 50 साल की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह सम्मान राशि दी जा रही है। मंईयां सम्मान योजना को रोकने के लिए चुनावी वर्ष में पीआइएल गैंग भी एक्टिव हो गया था।
कल्पना ने कहा कि आज खाते में पैसा पहुंच रहा है. इसके लिए किसी विभाग से पैसे की कटौती नहीं की गई है। 3.47 लाख एकड़ वन भूमि का पट्टा दिया जा रहा है। 594 छात्रावासों का काम शुरू हो चुका है। बहुमंजिला छात्रावास का निर्माण भी किया जा रहा है। आज महिलाओं को सुरक्षित वातावरण के साथ शिक्षा और रोजगार चाहिए, जिसे अबुआ सरकार पूरा करने का प्रयास कर रही है
कल्पना ने कहा कि आज 25 लाख लोगों सर्वजन पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार ने 21 लाख लोगों को इसके लिए लाइन में खड़ा कर दिया था। वृद्धावस्था पेंशन में भारत सरकार 200 रुपए प्रतिमाह देती है, जबकि राज्य सरकार 1000 रुपए प्रतिमाह देती है। विधवा पेंशन में भारत सरकार 300 रुपए प्रतिमाह और राज्य सरकार 1000 रुपए देती है। वहीं दिव्यांगों को भारत सरकार 300 रुपए और राज्य सरकार 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन देती है। भारत सरकार द्वारा 200-300 रुपए दिया जाना मजाक नहीं तो और क्या है । आज देश में 94 फीसदी महिलाएं निर्णय नहीं ले पाती है

Spread the love