बजट सत्र से पहले सरकार ने 27 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्‍ली : सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले मंगलवार 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सत्र के सुचारु कामकाज को लेकर सरकार राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ विधायी और अन्य एजेंडों पर चर्चा करेगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद भवन एनेक्सी में होगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में विधायी कार्यसूची और बजट सत्र के दौरान उठने वाले अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।

संसद सत्र के पूर्व होने वाली इस बैठक के पीछे सरकार का उद्देश्य सत्र को सुचारु रूप से चलाना और सभी दलों की राय जानना होता है। संसद का बजट सत्र दो चरणों में 28 जनवरी बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा। इसके बाद दोबारा संसद 9 मार्च को फिर से एकत्रित होगी। बजट सत्र के दौरान 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेषण आने की संभावना है। वहीं बजट हर वर्ष की भांति रविवार होने के बावजूद 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। लोकसभा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अस्थायी रूप से तीन दिन 2 से 4 फरवरी आवंटित किए हैं। उल्‍लेखनीय है कि इस बार केंद्रीय बजट 1 फरवरी रविवार को पेश किया जाएगा। संसद के इतिहास में एक ऐतिहासिक अवसर होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार बजट पेश करेंगी।

Spread the love