Eksandeshlive Desk
सिमडेगा: सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जोराम लेब्रे टोली में वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गई। बताया गया कि ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जोराम लेब्रे टोली निवासी आयाम कुजूर नामक किशोर आज अपनी बकरी के खाने के लिए पत्ता तोड़ रहा था। अचानक मौसम बदला और तेज वज्रपात होने लगी। वज्रपात की चपेट में आने से किशोर और इसकी बकरी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के जिला प्रतिनिधि समी आलम और रावेल लकड़ा पीड़ित परिवार के घर जाकर स्थिति का जायजा लिए, और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए। उन्होंने मौके पर पीड़ित परिवार को ₹5000 की आर्थिक मदद कोलेबिरा विधायक के तरफ से की। विधायक प्रतिनिधि ने कहा की कोलेबिरा विधायक हर वक्त पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। जरूरत पड़ने पर पीड़ित परिवार को और सहायता दी जाएगी।