बकरीद को लेकर लोहसिंघना थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग:  आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शनिवार को लोहसिंघना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर सर्किल इंस्पेक्टर नंदकिशोर साह ने की जबकि संचालन लोहसिंघना थाना प्रभारी पुन्नू कुमार यादव ने किया।

बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। थाना प्रभारी पुन्नू कुमार यादव ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि बकरीद पर्व को सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार मनाया जाए। उन्होंने समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की और विशेष रूप से अफवाहों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन त्योहार के दौरान ग्रुप सेटिंग्स को ऑनली एडमिन मोड पर रखें, ताकि कोई भ्रामक सूचना फैलने से रोका जा सके।

शांति समिति के सक्रिय सदस्य व झारखंड आंदोलनकारी फहीम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक ने कहा कि ईद-उल-अज़हा इस्लामिक कैलेंडर के अंतिम माह का एक पवित्र त्योहार है, जो बलिदान, त्याग और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने हजरत इब्राहिम अ.स. और उनके पुत्र इस्माईल अ.स. की कुर्बानी की पवित्र गाथा को साझा करते हुए कहा कि यह त्योहार हमें प्रेम, एकता, भाईचारे और धार्मिक सहिष्णुता का संदेश देता है। संजर मलिक ने कहा कि हजारीबाग की गंगा-जमुनी तहज़ीब इस शहर की पहचान है और हमें इसे हर हाल में कायम रखना है। उन्होंने सभी समुदायों से आपसी सहयोग और समझदारी के साथ त्योहार को मनाने की अपील की। बैठक में सैय्यद तारीक आलम, मोहिउद्दीन, टिंकू खान, नमूद खान, मो नेयाज, साकिर अंसारी, काशिफ अदीब, एजाज खान, राजेश कुमार, आशुतोष मुंशी, कलाम अंसारी, अशीष, अयूब, हसन राशिद नवाब, मोहम्मद कलाम, अज़ीज़ अंसारी, अयाज खान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि बकरीद के मौके पर कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो और सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर इस पावन अवसर को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं।