ब्लॉक में करप्शन की भरमार, विधायक लगा रही जनता दरबार

Politics States

Eksandeshlive Desk

बड़कागांव : बड़कागांव में इन दिनों विधायक अंबा प्रसाद हर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगा रही है ,जनता दरबार में लोगों की समस्याएं इतनी तादाद में आ रही है की सरकार के इस कार्यकाल में 10 % भी समाधान होना मुस्किल है , अधिकतर समस्याएं जमीन से संबंधित है, वहीं कुछ पेंशन को लेकर है तो कुछ मुआवजा को लेकर और कुछ समस्याएं एनटीपीसी और त्रिवेणी से संबंधित है, विधायक हर समस्याओं को देखती और बारी-बारी से संबंधित अधिकारियों को फोन लगाती और हिदायत देती कि इसका समाधान जल्द करें। परंतु विधायक से पूछे जाने पर की प्रखंड मुख्यालय में करप्शन का भरमार है,यह कैसे खत्म होगा ,अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर सवाल उठते ही विधायक आग बबूला हो गई, जबकि कायदे से अधिकारियों के करप्शन की शिकायत मिलने पर अधिकारियों को सख्त विधायक की ओर से डांट पढ़नी चाहिए थी ,लेकिन विधायक अधिकारियों के डिफेंस मोड में दिखाई दे रही थी l जनता दरबार में मौजूद विशेश्वर राम ने विधायक से यहां तक कह दिया कि यहां सारे अधिकारियों को ब्लॉक से बदली किया जाए क्योंकि सारे अधिकारी पदाधिकारी करप्शन में डूबे हुए हैं । इन आरोपों पर विधायक का कहना था समस्याओं को खत्म करने के लिए हर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगा रही हूं और हमारे हजारीबाग आवास पर सुबह प्रतिदिन जनता दरबार लगता है और हम लोगों की समस्याएं सुनते हैं l धीरे-धीरे समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं । आज के जनता दरबार में सैकड़ो महिला पुरुष अपनी समस्याओं को लेकर आए थे जिसमें कई मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट हुआ और कई मामलों के निष्पादन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया l