शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करें
Amresh Kumar
कोडरमा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में सड़क दुघर्टना की अद्यतन स्थिति, ब्लैक स्पॉट, गुड सेमरेटन, अतिक्रमण, सड़क जागरूकता कार्यक्रम, यातायात व्यवस्था समेत कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे। साथ ही झुमरी तिलैया नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत नो एंट्री को लेकर आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया। सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर मुख्य चौक चौराहों पर लगायें। एन.एच सड़क निर्माण कार्य में तेजी लायें। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। ब्लैक स्पॉट पर ब्रेकर व साइनेज लगायें। सड़क दुघर्टना की रोकथाम के लिए आवश्यकता अनुसार स्थानों पर रबर स्टैंप लगाने को कहा गया। सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले एवं बिना शीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों का नियमित रूप से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही आमजनों के बीच हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगाने को लेकर नियमित रूप से जागरूकता अभियान का आयोजन करें।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला खनन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।