बलात्कार के आरोपी पेटीदार को पुलिस ने भेजा जेल

Crime

Eksandeshlive Desk

मेसरा : बीआईटी मेसरा पुलिस ने एक विवाहित महिला के साथ बलात्कार किए जाने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा है। थाना प्रभारी अजय कुमार दास ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर ग्राम डांड किचरी, थाना कटकमसांडी, जिला हजारीबाग निवासी आरोपी मो. साजिद को जेल भेज दिया गया है।

बताया गया कि घटना 25 अक्टूबर (दिन शनिवार) समय दोपहर करीब दो बजे की है, परंतु थाना में यह मामला 27 अक्टूबर (दिन सोमवार) को आया था। पीड़िता थाने में शिकायत दी थी कि वह मेसरा मैदान स्थित एक निर्माणाधीन छात्रावास भवन में मजदूरी करती है। जहां पेटीदार मो. साजिद ने उसे भवन के ऊपरी मंजिल पर बुलाया और जबरन बलात्कार किया। आरोपी मकान बनाने के पेटी में ठेके लेता है। जब पीड़िता ने विरोध किया तो मो. साजीद ने उसे जान से मारने की धमकी देकर बलात्कर किया, और किसी को नही बताने की धमकी दी। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति व परिजनों को दी और फिर थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Spread the love