Eksandeshlive Desk
क्वेटा (बलोचिस्तान)/पेशावर : बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार को खारन में पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर धावा बोलकर पांच सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। बीएलए कमांडरों ने खारन के गारक इलाके में बांध के पास कब्जा कर रही पाकिस्तानी सेना को उलटे पांव भागने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। द बलोचिस्तान पोस्ट (पश्तो भाषा) की रिपोर्ट के अनुसार, बलोच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जैंद बलोच ने मीडिया को भेजे बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
बीएलए लड़ाकों नेखारन में पाकिस्तानी सेना को नुकसान पहुंचाया : बयान में कहा गया है कि बीएलए लड़ाकों नेखारन में पाकिस्तानी सेना को नुकसान पहुंचाया है। बीएलए कमांडरों ने खारन के गारक इलाके में बांध के पास कब्जा कर रही पाकिस्तानी सेना की चौकी को मटियामेट कर दिया। लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस दौरान पांच सैनिक मौके पर ही मारे गए और कई घायल हो गए। जैंद बलोच ने कहा कि बलोच लिबरेशन आर्मी हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करती है। उधर, बलोचिस्तान में नागरिकों और युवकों को जबरन गायब किए जाने के खिलाफ वॉयस फॉर बलूच मिसिंग पर्सन्स ने संघीय सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने बुधवार को क्वेटा प्रेस क्लब के सामने पीड़ित परिवारों के साथ सभा की।
खैबर पख्तूनख्वा में बलाेच लड़ाकाें का पुलिस चाैकी पर हमला, एक की माैत : वहीं पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में एक पुलिस चौकी पर बलाेच लड़ाकाें के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। अधिकारियों ने गुरुवार को हमले की पुष्टि की। डॉन अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक डेरा इस्माइल खान के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी अशफाक अनवर ने बताया कि क्षेत्र के खुट्टी इलाके में एक पुलिस चौकी पर उग्रवादियाें ने कई तरफ से हमला बाेला। उन्हाेंने पुष्टि की कि हमले में गंभीर रूप से घायल चौकी प्रभारी अहमद नवाज की माैत हो गई है। गाैरतलब है कि हाल ही में बलाेच लड़ाकाें ने प्रांत के कई इलाकों में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं।