बनई नदी पर एक-दो दिनों में शुरू हो जाएगा डायवर्सन निर्माण कार्य : कालीचरण मुंडा

Politics

Eksandeshlive Desk

खूंटी : खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने दावा किया है कि एक-दो दिनों के अंदर पेलौल गांव के पास टूटे बनई नदी पुल के पास पक्का डायवर्सन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और चार-पांच दिनों में डायवर्सन तैयार हो जाएगा। सांसद ने सोमवार को फोन पर बताया कि पुल टूटने से आम नागरिकों और छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाई को लेकर राज्य के मुख्य सचिव के अलावा मुख्य अभियंता और खूंटी के कार्यपालक अभियंता से बातकर डावर्सन बनाने को कहा था। सांसद ने बताया कि विभाग के अभियंता ने स्थल का निरीक्षण कर लिया है और बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा।

इधर, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नईमुद्दीन खान ने कहा कि डायवर्सन का निर्माण कार्य युद्ध सतर पर चलेगा और चार-पांच दिनों के अंदर ही पक्का डायवर्सन बनकर तैयार हो जाएगा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने भी दावा किया कि बनई नदी पर जल्द डावर्सन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी 24 जून सांसद कालीचरण मुंडा ने राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से मुलाकात के बाद कहा था कि दो-चार दिनों में डावर्सन का काम शुरू हो जाएगा, पर 15 दिनों के बाद भी विभाग द्वारा इस दिशा में काई पहल नहीं की गई। 19 जून को हुई भारी बारिश के कारण खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर बनई नदी पुल ध्वस्त हो गया था।

बनई नदी पुल के टूटने से हो रही परेशानियों पर चिंता जताते हुए बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री और पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि सरकार और प्रशासन इस दिशा में उदासीन है। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से पवित्र सावन माह की शुरूआत हो रही है। सावन के महीने में हर दिन हजारों भक्त बाबा भोलनाथ का जलाभिषेक करने बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचते हैं। सोमवार को तो यह संख्या लाखों तक पहंच जाती है। डायवर्सन नहीं बनने से बाबा के भक्तों को भारी परेशानी होगी। मनोज कुमार ने सरकार और प्रशासन से अविलंब डायवर्सन बनाने की आग्रह किया है।