बोकारो के ईएसएल कंपनी के निकट पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई प्रदर्शनकारी घायल

States

Eksandeshlive Desk
बोकारो : चंदन क्यारी में स्थित वेदांता ग्रुप की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड के समीप प्रदर्शन के दौरान सोमवार को जमकर पथराव हुआ। स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा। मामला तब बिगड़ा जब प्लांट के गेट को जाम कर युवा संग्राम समिति व जेबीकेएसएस संगठन के लोग अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन पर दबाव बना रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया और फिर पूरा इलाका रण क्षेत्र में बदल गया।
पुलिसकर्मियों पर पथराव किए गए तो जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी लाठियां भांजी। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और विधि व्यवस्था बनाने गए चंदनक्यारी के अंचल अधिकारी समेत प्रशासन की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कई पुलिसकर्मियों और दंडाधिकारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हुए हैं।
दूसरी ओर आंदोलन के जरिए अपनी मांग रखने आए लोगों ने कहा है कि प्रबंधन ने सोची समझी साजिश के तहत लाठीचार्ज करवाया, ताकि फिर कोई आंदोलन नहीं उपज सके और प्रबंधन अपनी मनमानी जारी रख सके।