Eksandeshlive Desk
बोकारो : जिला पुलिस ने चोरी के एक मामले का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले जिओ कम्पनी के सुपरवाइजर ने बालीडीह थाने में बीती 6 जनवरी को एक लिखित आवेदन देकर बताया कि 05 जनवरी को बोकारो रेलवे स्टेशन के पास मौजूद जियो के चार टावरों में लगे जेनरेटर की 12 वोल्ट की चार बैटरी चोरी कर लगी गई, जिससे सभी टावर डाउन हो गये।
इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना काण्ड सं 06/25, दिनांक 06 जनवरी 25, धारा 303(2) बीएनएस अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में काण्ड के उदभेदन के लिए टीम का गठन किया, जिसने त्वरित गति से कार्य करते हुए काण्ड में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को चोरी गई चार बैटरी, दो स्मार्टफोन बैट्री खोलने में प्रयुक्त सामान के साथ 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान संचित कुमार, उम्र 24 वर्ष, पे. जितेन्द्र सिंह, सा. ग्राम सुटार, थाना एनटीपीसी खैरा, जिला औरंगाबाद, बिहार, हा.मो. गोविंद मार्केट, थाना बालीडीह, जिला बोकारो और सुमित कुमार सिंह, उम्र 21 वर्ष, पिता सूरजदेव सिंह, पता गोड़ाबाली, थाना बालीडीह, जिला बोकारो के रूप में की गई। वहीं छापामारी दल में पुलिस पुनि सह थाना प्रभारी, नवीन कुमार सिंह, पुअनि विरमनी कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि शशिकान्त ठाकुर, पुअनि जितेन्द्र कुमार यादव, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि अजय कुमार राय, हवलदार शोभापति मिंज, आरक्षी उमेश कुमार सिंह आदि शमिल थे।