Bijyanand Sinha
बोकारो: 02 अक्टूबर को मो० सुलेमान हुसैन, उम्र 22 वर्ष, पुत्र मो० आजाद हुरीन, निवासी सिवनडीह, गौत्तनगर, थाना बालीडीह ने पुलिस को आवेदन दिया कि रेल फाटक के पास अज्ञात अपराधियों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इस संबंध में बालीडीह थाना में कांड संख्या 283/2025 के तहत धारा 304(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस ने मानवीय और गुप्त सूचना के आधार पर तत्पर कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर सुलेमान का मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी समीर अंसारी, उम्र 20 वर्ष, पुत्र गोमुन्ना अंसारी, थाना-बालीडीह, जिला बोकारो बताया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटोरोला कंपनी का मोबाइल G45 बरामद किया। इस महत्वपूर्ण सफलता में बालीडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी/कन (PPS) शशिकांत ठाकुर और पीएसओ शमीर कुमार यादव की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और सभी आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।